सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में रबी मौसम की तैयारी को लेकर कृषि विभाग द्वारा गेहूं और सरसों के प्रमाणित बीजों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में इस वर्ष गेहूं व सरसों के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि किसान समय पर बुआई कर सकें और अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। बीज वितरण का कार्य सभी प्रखंडों के ई-किसान भवन पर कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति में डीलरों द्वारा किया जा रहा है। बीज वितरण में इस बार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली लागू की गई है। किसान का अंगूठा सत्यापन होने के बाद ही बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे फर्जीवाड़े पर रोक लगने की संभावना है और यह सुनिश्चित होगा कि बीज वास्तविक लाभार्थियों तक ही पहुंचे। हालांकि, इस व्य...