मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के किसान अनुदानित दर पर टिश्यू कल्चर केला लगाकर मालामाल हो सकते हैं। कम लागत और किसान अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए इस व्यवसायिक खेती को अपना सकते हैं। टिश्यू कल्चर विधि से खेती करने पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है। इसमें किसान तीन प्रभेद का चयन कर सकते हैं। इसमें जी-9, चिनिया और मालभोग केले लगा सकते हैं। सहायक निदेशक उद्यान डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि न्यूनतम 0.25 एकड़ से 10 एकड़ तक का लाभ किसान ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को इस पौधे को लगाने पर अनुदान मिलेगा। किसानों को अनुदान काटकर शेष राशि जमा करने पर केले के पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे। 14 महीने में टिश्यू कल्चर केला हो जाएगा तैयार टिश्यू कल्चर केले को लगाने...