भागलपुर, नवम्बर 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता ई किसान भवन में अनुदानित दर पर गेहूं का बीज लेने के लिए शुक्रवार को किसानों की भीड़ लगी रही। जिसमें महिला किसानों की संख्या अत्यधिक देखी गई। प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज बीतरन के लिए खोले गए काउंटर के संचालक रंजन दुबे ने बताया कि गेहूं का बीज 76 किसानों के बीच 102 क्विंटल अनुदानित दर पर वितरण अब तक हो चुका है। शुक्रवार को 400 पैकेट बीज आया है। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जा रहा है। किसानों को अनुदान काट कर 25 रुपये केजी की दर से दिया जा रहा है। प्रखंड में 708 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि गेहूं बीज प्राप्त करने के लिए किसान कार्ड से किसान को ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद कृषि समन्वयक द्वारा स्वीकृत किया जाता है। इसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा स...