भागलपुर, नवम्बर 9 -- प्रखंड में रबी फसल लगाने के लिए एक ओर जहां किसान लगे हुए हैं । वहीं किसानों को ई-किसान भवन में अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज में से गेहूं की बीज नहीं मिल पा रही है। फलस्वरूप किसान दुकानदारों द्वारा बेचे जा रहे विभिन्न ब्रांड के गेहूं की बीज दुकानदार को मनमाना कीमत देकर खरीदने को विवश हैं। प्रखंड कृषि कार्यालय में काउंटर संचालक रंजन दुबे ने बताया कि गेहूं एवं मसूर की बीज आने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...