पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित लैम्पस कार्यालय परिसर में मंगलवार को रबी मौसम 2025 बीज विनिमय वितरण तथा बीजोत्पादन योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं एवं चना आदि बीज का वितरण प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, उप प्रमुख अर्चना देवी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम सहित अन्य आगंतुकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पाकुड़िया, बन्नोग्राम एवं गणपुरा लैम्पस का कुल 350 क्विंटल गेहूं एवं चना 10 क्विंटल आया हुआ है। जिसमें से गेहूं पाकुड़िया का 220 क्विंटल गेहूं एवं 5 क्विंटल चना एवं बन्नोंग्राम ल...