खगडि़या, मई 9 -- अनुदानित दरों पर ड्रोन से किसान करवा सकते हैं छिड़काव अनुदानित दरों पर ड्रोन से किसान करवा सकते हैं छिड़काव विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया गया है लक्ष्य निर्धारित जिले में सात सौ एकड़ के लिए लक्ष्य किया गया है निर्धारित खगड़िया, नगर संवाददाता किसानों को अपने फसलों में कीटनाशी एवं तरल खाद के छिड़काव करने में परेशानी नहीं हो। इसके लिए कृषि विभाग के पौधा संरक्षण इकाई द्वारा अनुदानित दरों पर कीटनाशी व तरल खाद के छिड़काव के लिए जिले क ो लक्ष्य निर्धारित किया है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के सात सौ एकड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्वेता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि सभी प्रखंडों के लिए एक एक सौ एकड़ रकवा निर्धारित किया गया है। 240 रूपए प्रति एकड़ की दर से करना होगा भुगतान: कृषि विभाग द...