मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अनुदानित गेहूं बीज ने इसबार कुढ़नी के किसानों को मायूस कर दिया है। एक ही बीज की बुआई करने के बाद खेतों में तीन तरह के पौधे दिखाई दे रहे हैं। कहीं पौधे में बाली आ गया तो कहीं गभ आया है और कहीं-कहीं पौधा अभी छोटा ही है। उसमें न गभ आया है और न ही बाली। किसानों ने प्रखंड कार्यालय परिसर से अनुदानित बीज की खरीदारी कर बुआई की थी। जब गेहूं में बाली आने का समय आया तो एक ही खेत में तीन तरह के पौधे देखकर अब वे परेशान हैं। किसानों का मानना है कि इससे फसल के उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा। जो स्थिति है, उसमें किसानों का लागत निकलना भी मुश्किल होगा। 2967 प्रभेद के गेहूं बीज में शिकायत कुढ़नी सरमस्ता के किसान मो. नजरे आलम ने बताया कि हमलोगों ने इसबार कुढ़नी प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन से 2967 प्र...