औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- कुटुंबा प्रखंड में रबी मौसम के दौरान कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर वितरित किए गए डीबीडब्लू 222 किस्म के गेहूं बीज के नहीं उगने की शिकायत दर्जनों किसानों ने की है, जिससे क्षेत्र में चिंता की स्थिति बनी हुई है। दधपा के अरविन्द सिंह, मथुरापुर के मनोज कुमार सिंह, तमसी के जयप्रकाश सिंह, परसावां के शैलेन्द्र सिंह, बरौली के लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, रूपेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, रघुवंश सिंह, राजेश्वर सिंह, सत्येन्द्र सिंह और ललन सिंह, बेदौलिया के संतोष दुबे, चकुआ के मुकेश सिंह, सिमरी कला के वीरेंद्र सिंह, मनीष सिंह, सिकंदर रवानी, उपेन्द्र सिंह, भगवती सिंह, लल्लू शर्मा, दीपक कुमार सिंह तथा चंद्रपुरा के सुशील मिश्रा सहित अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग से बिहार बीज निगम लिमिटेड का गेहूं बीज लेकर निर्धारित व...