गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रबी सीजन में बेहतर उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए, ताकि उन्हें बुवाई के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह बात किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) के प्रवक्ता प्रदीप नाथ शुक्ला ने किसानों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लघु, सीमांत और बटाईदार किसानों की संख्या अधिक है। कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा जनजागरण अभियान न चलाए जाने से कई किसानों को कोऑपरेटिव सोसायटी से खाद-बीज और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। परिणामस्वरूप किसान महंगे दामों पर बाजार से सामान खरीदने को मजबूर हैं। शुक्ला ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मिलकर खाद...