नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, व.सं.। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें सरकारी स्कूलों को 9वीं कक्षा में दो बार फेल होने वाले छात्रों का दाखिला सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि यह देखा गया है कि जब कोई छात्र 9वीं कक्षा में एक या दो बार फेल हो जाता है तो उसे रेगुलर स्कूल में दाखिला नहीं मिलता, जिसकी वजह से वह पढ़ाई बीच में ही छोड़ देता है। ऐसे छात्र एनआईओएस परियोजना के तहत दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। निर्देश में यह भी कहा है कि सभी स्कूल प्रमुख ऐसे छात्रों से संपर्क कर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे। एचओएस को अनिवार्य रूप से प्रत्ये...