भभुआ, अप्रैल 27 -- मुण्डेश्वरी महोत्सव की खबर अनुठी है मुंडेश्वरी मंदिर में अहिंसक बली की प्रथा: प्रेम कुमार बिहार सरकार के सहकारिता सह जिले के प्रभारी मंत्री ने मुंडेश्वरी महोत्सव में कहा मंत्री ने कहा, अति प्राचीनतम इस मुंडेश्वरी मंदिर की कई है विशेषता भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के सहकारिता सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मां मुंडेश्वरी महोत्सव में शिरकत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कि मां मुंडेश्वरी एक प्राचीन देवी मंदिर है। इस मंदिर की कई विशेषताओं में से एक विशेषता रक्तहीन पशु बकरे की बलि चढ़ाई जाती है। पुजारी द्वारा अक्षत चावल को माता देवी से स्पर्श कराकर बकरा पर डालते ही बकरा बेहोश हो जाता है। फिर पंडित द्वारा अक्षत को वापस स्पर्श करा कर बकरे को होश में लाया जाता है। इस ...