बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कालिंदी कुंज में माचिस मांगने को लेकर अनुज की सिर में प्रहार कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। खुर्जा के मोहल्ला चमन विहार निवासी अनुज(35 वर्ष) पुत्र मदनपाल सिंह, शोभित और शिवम निवासीगण मुरारी नगर 22 अप्रैल की रात कालिंदी कुंज गए थे। जहां पर वह खड़े होकर वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक शराब की हालत में वहां पहुंचे। जहां उनसे माचिस मांगने को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दूध व्यापारी अनुज की सिर में प्रहार कर हत्या कर दी। वहीं, शोभित निवासी नव दुर्गा शक्ति मंदिर मुरारी नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जटिया अस्पताल प...