मैनपुरी, फरवरी 2 -- कस्बा के एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि ममता गुप्ता व अर्चना यादव मौजूद रहीं। शुभारंभ प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान कक्षा 12 के छात्रों ने विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया और शिक्षकों के प्रति आभार जताया। मिस्टर फेयरवेल अनुज कुमार को चुना गया। वहीं गुलफिशा मिस फेयरवेल बनीं। इसके अलावा मिस्टर परफेक्ट देव गुप्ता, मिस परफेक्ट शैलवी, मिस्टर हैंडसम निश्चल भारती, मिस ब्यूटीफुल अंशू को चुना गया। अंत में विद्यालय निदेशक सर्वेश गुप्ता व सह-निर्देशक वेदांत गुप्ता ने छात्रों को अनुशासन व परिश्रम का महत्व बताया...