कोटद्वार, सितम्बर 11 -- जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के छात्र अनुज पोखरियाल ने एकेश्वर विकास खण्ड की विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 में प्रथम एवं छात्रा वैशाली रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष की लहर है। दोनों छात्रों को गुरूवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। शिक्षक कैलाश थपलियाल ने बताया कि विकास खण्ड एकेश्वर की विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज श्रीकोटखाल पौड़ी गढ़वाल में किया गया था। संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरम्भ- संभावनाएं और चुनौतियां रखा गया था। प्रतियोगिता में जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के कक्षा दस के छात्र अनुज पोखरियाल एवं इसी विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा कुमारी वैशाली रावत ने द्वितीय स्थ...