बुलंदशहर, जून 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मेरठ विभाग संगठन मंत्री नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी अनुज ठाकुर को अब जनपद संभल के विभाग संगठन मंत्री की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुज ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग 14 जून से 17 जून तक जनपद सहारनपुर के आईआईटी कैंपस परिसर में संपन्न हुआ। अंतिम दिन प्रांत अध्यक्ष डॉ. धनश्याम वत्स ने नवीन दायित्व की घोषणा की। उन्हें मेरठ विभाग के संगठन मंत्री के साथ ही जनपद संभल के विभाग संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि मेरठ और संभल विभाग में मेरठ महानगर, जनपद मेरठ, हापुड़,संभल, अमरोहा जिले आते है। पूर्व में अनुज ठाकुर तहसील संयोजक सिकंदराबाद,जिला सयोजक बुलंदशहर, महानगर संगठन मंत्री गाजियाबाद, जिला संगठन मंत्री गाजियाब...