संभल, सितम्बर 20 -- 21 महीने संभल जिले में तैनात रहे पीपीएस अफसर अनुज चौधरी प्रमोशन पाने के बाद फिरोजाबाद जिले के एएसपी ग्रामीण बनाए गए हैं। ट्रांसफर के बाद शुक्रवार को अनुज चौधरी को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के कार्यालय में विदाई दी गई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई व अन्य अफसरों ने अनुज चौधरी को हनुमानजी की प्रतिमा भेंट की और फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी। इस दौरान एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, सीओ आलोक भाटी, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सीओ ट्रैफिक मनोज कुमार सिंह को दी है। बहजोई सर्किल के सीओ आलोक सिद्धू को गुन्नौर का सीओ बनाया है। गुन्नौर सीओ दीपक तिवारी को ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी है। एसपी कार्यालय से संबद्ध डॉ. प्रदीप कुमार को बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी दी है।

हिंदी ह...