संभल, मई 4 -- संभल तहसील क्षेत्र के गांव ऐंजरा निवासी अनुज चौधरी एडवोकेट को रूहेलखंड क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश एवं राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी के अनुमोदन के उपरांत की गई। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अभिनय चौधरी की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने अनुज चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंपी। नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुज चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे रूहेलखंड क्षेत्र के हर जनपद में युवा शक्ति को संगठित कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लेते हैं। साथ ही, युवा वर्ग को संगठन से जोड़कर चौधरी जय...