हरदोई, जुलाई 16 -- सांडी, संवाददाता। शारदा नहर में डूबे गांधी निवासी अनुज की मौत के मामले में पहले हादसा में सरकारी मदद के बाद अब परिवार पलायन से पिता की तहरीर पर चार नामजदों के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन जांच में जुट गए है। बीते 30 मई को गांव गांधी निवासी अनुज पड़ोसी गांव खुटेहना से बाइक पर सरसों का तेल पिराकर लौट रहा था। खुटेहना पुल पर शारदा नहर में नहाने के दौरान डूब गया था। अगले दिन नहर से शव बरामद पिता विमलेश की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। जिसमे अनुज के डूबने से मौत होने का खुलासा हुआ था। इस मामले में लेखपाल नवनीत कुमार की दैवीय आपदा के तहत रिपोर्ट पर एसडीएम पूनम भास्कर की संस्तुति पर जिला प्रशासन की ओर से मृतक की मां ऊषा के खाते में चार...