रांची, मई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के फिल्मकार अनुज कुमार की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म- टर्टल स्टोरी, की दो फिल्म महोत्सवों में विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। उनकी डॉक्यूमेंट्री- बैंगो इंटरनेशन फिल्म फेस्टीवल और फिल्मोरमा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इससे पूर्व इस डॉयूमेंट्री फिल्म को क्वालालंपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। साथ ही, इसे न्यूयम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बोस्निया एंड हर्जेगोवनिया में स्पेशल जूरी मेंशन मिला। टर्टल स्टोरी- समुद्री कछुओं, की कहानी है कि वे कैसे समुद्र तट और समुद्र के प्लास्टिक प्रदूषण से पीड़ित होते हैं। अनुज ने बताया कि अबतक यह फिल्म पूरे विश्व के 150 फिल्म महोत्सवों में पहुंच चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...