जमशेदपुर, मई 22 -- पुलिस अब गिरफ्तार गैंगस्टर माशूक मनीष और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया के आपसी संबंधों की कड़ी खंगालेगी। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को अनुज कनौजिया के सुराग के दौरान ही माशूक मनीष के बारे में भी इनपुट मिला था, जिसे उन्होंने जिला पुलिस को साझा किया। अब माशूक की गिरफ्तारी के बाद उसके और कनौजिया के सम्पर्क सूत्रों की जांच के लिए पुलिस जिला पुलिस से उसका पूरा विवरण हासिल करेगी। टकलू लोहार हत्याकांड में भेजा गया जेल सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने माशूक मनीष को भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। माशूक के पास से चार मोबाइल फोन, दो राउटर सहित कई सामान जब्त किए गए हैं। 18 मई की रात पुलिस ने उसे देवघर के बिलासी मोहल्ला स्थित एक अपार्टमेंट से ग...