वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आबकारी विभाग ने ई-लॉटरी के बाद शराब-बीयर और भांग की दुकानों के आंवटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अनुज्ञापियों को 12 मार्च तक लाइसेंस फीस जमा करने का निर्देश जारी किया गया है। तय समय तक फीस नहीं जमा करने पर दुकान का आवंटन रद्द हो जाएगा। आदेश के बाद आवेदक भी सक्रिय हो गए हैं। कई लोगों ने लाइसेंस फीस जमा भी कर दी है। वहीं, खजुरी स्थित एक देसी शराब की दुकान के आंवटन के लिए 25 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। छह मार्च को ई लॉटरी में इस दुकान का आवंटन जिस व्यक्ति को हुआ था उसे पहले भी दो दुकानें आवंटित हो चुकी थीं। नियम के तहत खजुरी स्थित दुकान का आवंटन रद्द कर दिया गया। जिला आबकारी आयुक्त कमल कुमार शुक्ला ने बताया कि लाइसेंस फीस जमा करने की तिथि 12 मार्च निर्धारित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्...