गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में गुरुवार बीएड (चौथे सेमेस्टर), बीबीए और बीपीई (बीएससी) अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित हुई। इसमें कुल 1147 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 16 अनुपस्थित रहे। जबकि 1131 उपस्थित हुए। वहीं बीबीए चौथे सेमेस्टर में 57 छात्रों में एक अनुपस्थित और 56 उपस्थित रहे। इसमें कुल चार परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़े गये। जिसे कालेज प्रशासन की ओर से रस्टीकेट कर दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसमें चार परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़े गये। उन्होने बताया कि बीएड चौथे सेमेस्टर में कुल 1147 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 16 अनुपस्थित और 1131 उपस्थित हुए। बीबीए चौथे सेमेस्टर में 57 छात्रों में से एक अनुपस्थित और...