मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अनुचित साधन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने वाले विद्यार्थी पकड़े दो साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसे विद्यार्थी अगले साल कंपार्टमेंटल परीक्षा भी नहीं दे सकेंगे। सीबीएसई ने 15 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह निर्देश दिया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी स्कूलों के लिए अनुचित साधन नियम गाइडलाइन जारी की है। इसमें निर्देश दिया है कि इस गाइडलाइन से परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों को भी अवगत कराया जाए। स्कूलों को अभिभावकों की बैठक बुलाकर इस बारे में बताने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी स्कूल ड्रेस में ही केंद्र पर आएं। इसका पालन नहीं करने वालों को प्रवेश ...