लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- फाइनेंस की बाइक की बकाया किस्त जमा न कर पाने पर फाइनेंस एजेंट ने किश्त के बदले ग्राहक से उसकी बेटी से शादी करने की ही मांग की थी,चूंकि आरोपी गैर समुदाय होने की वजह से कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर भीरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अहीम नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन जांच में मामला चौकाने वाला सामने आया है। पीड़ित से बदजुबानी वाला आरोपी अहीम नहीं, अक्षय निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले अलीगंज से एक बाइक फाइनेंस पर खरीदी थी। जिसकी किश्ते ग्राहक नियमित रूप से जमा कर रहा था। लेकिन कुछ किश्त लेट होने पर 12 फरवरी को फाइनेंस कंपनी से उसके मोबाइल नम्...