प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- कुंडा, संवाददाता। घर में अकेली सो रही वृद्धा की गांव के ही युवक ने अनुचित बात न मानने पर गला दबाकर हत्या की थी। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनऊ का पुरवा नौढ़िया गांव में 60 वर्षीय वृद्धा सुंदर देवी की 27 अप्रैल की रात अपने कमरे में अकेले सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसके नाती (बेटी का बेटा) रायबरेली सलोन वीरभानपुर निवासी अविनाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। छानबीन के दौरान पुलिस को गांव के ही कन्हई सरोज के खिलाफ हत्या के क्लू मिले। पुलिस उसकी तलाश कर रही। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, एसआई प्रशांत कटियार ने उसे अर्रो नरई रोड पर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ ने बताया कि वृद्धा ने कन्हई की अनुचित बात मानने से इनका...