बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कुंवर सिंह चौराहा से टीडी कालेज होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इसके माध्यम से अभाविप कार्यकर्ताओं के अनुचित दबाव में लाइन हाजिर हुए नगर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह को पुन: बहाल करने की मांग की। आरोप लगाया कि संगठन का सदस्य बनवाने के लिए कोचिंग संचालकों पर गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान दीन बन्धु यादव, अरुण यादव, वीरेंद्र कुंवर, मदन यादव, नरेंद्र सिंह, राशिद कमाल, शंकर शरण, मनीष उपाध्याय, मनीष पांडेय, पारस वर्मा, पिंटू खान, जाकिर हुसैन, दिलीप मिश्र, सुखारी यादव, सत्येन्द्र यादव, रवि यादव, सूर्यांश राय, अनिकेत सिंह, विक्रांत पांडेय, भिमी चौबे, विनोद सिंह, ...