औरंगाबाद, मई 25 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय के गेट स्कूल मैदान में पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के संकुल स्तरीय खेलकूद उत्सव मशाल का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन के अंतिम दिन साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक-बालिका स्पर्धाओं में बच्चों का जोश देखते ही बनता था। प्राचार्य उदय कुमार सिंह और गेट स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में अनुग्रह स्कूल की खुशबू कुमारी ने पांच किमी. की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया जबकि चंचल कुमारी ने तीन किमी. की दौड़ में बाजी मारी। बालक वर्ग में अनुग्रह स्कूल के पीयूष कुमार ने पांच किमी. की दौड़ और कृष्ण कुमार तीन किम...