बिहारशरीफ, मई 13 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को डीएम शशांक शुंभकर के दैनिक जनता दरबार में 21 लोगों की समस्याएं सुनी गयीं और समाधान का आदेश दिया गया। आशा कार्यकर्ता की मृत्यु के बाद अनुग्रह राशि नहीं भुगतान होने के मामले में सीएस को पहल करने का आदेश दिया गया। मालगुजारी रसीद कटवाने से संबंधित मामले में जिला लोक शिकायत निवारण में सुनवाई का आदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामले में डीडीसी को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। परिमार्जन प्लस ऑनलाइन अंकित नहीं करने से संबंधित मामले में शिकायत निवारण में सुनवाई का आदेश दिया गया। सभी मामलों की सुनवाई के बाद डीएम ने पहल करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...