बिहारशरीफ, जून 18 -- मंत्री ने हादसे के शिकार पीड़ितों को दिया मुआवजे का चेक फोटो: राजगीर मंत्री-राजगीर में बुधवार को हादसे के शिकार पीड़ित परिजन को मुआवजे का चेक देते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर/नूरसराय, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को हादसे के शिकार पीड़ित परिजनों को मुआवजे का चेक दिया। राजगीर व नूरसराय में उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ ही सांत्वना भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली अनुग्रह अनुदान योजना पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। राजगीर में उन्होंने डिल्लूबिगहा गांव निवासी सुषमा देवी को आपदा के तहत 4 लाख रुपये का चेक दिया। उनके पति धर्मवीर मांझी की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। मौके पर मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। ...