दुमका, जुलाई 31 -- दुमका प्रतिनिधि। परमाराध्या जगत जननी बड़ी मां का 132वां जन्मदिवस बुधवार को सत्संग आश्रम ठाकुरबाड़ी पुलिस लाइन दुमका में मनाया गया। सुबह 8 बजे से ही पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर में सत्संग एवं विनती प्रार्थना के बाद श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी अमिय धर्म ग्रन्थ आदि का पाठ हुआ। सर्वप्रथम भजन -कीर्तन के बाद मोना राम पाल दा,डॉ. समीरण दा की ओर से प्रवचन दिया गया। प्रवचन को सुनने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से उनके अनुयायी आश्रम में पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर संपा चौधरी, मोना मां, सुप्रणा मंडल, मुनमुन लायक, चंदना चक्रवर्ती, तरुलाता बक्शी, राधा रानी झा, अरुणा देवी, शोभा मंडल, हीरु मां एवं लखी दास, कृष्ण दास, प्रवीण वर्मा, श्यामल दा, सुब्रत दा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...