लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान (बीएसआईपी) के स्थापना दिवस वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर हिंदी पखवाड़ा का शुरू हुआ। अतिथियों ने संस्थान की विज्ञान त्रैमासिक पुराविज्ञान टुडे और हिंदी पत्रिका पुराविज्ञान स्मारिका का विमोचन किया। मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज डॉ. शैलेश नायक ने होलोसीन युग के महत्व पर बल दिया। बताया कि इस युग की अनुकूल जलवायु परिस्थितियों ने कृषि विस्तार और मानव बस्तियों की स्थापना को संभव बनाया। उन्होंने चावल की खेती की उत्पत्ति का पता लगाने में बीएसआईपी के योगदान को एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि बताया। मुख्य वक्ता मेसर्स विजन मेक्ट्रोनिक्स प्रा. लि. की प्रबंध निदेशक डॉ. राशि गुप्ता ने स्मार्ट ऊर्जा, स्मार्ट भविष्य: भारत को अगली महाशक्ति बनाना पर अपने विचार रखे...