घाटशिला, दिसम्बर 25 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह आंचलिक मैदान में अनुकूल चंद्र ठाकुर का 138 वां जन्मोत्सव वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। इसके साथ श्री श्री बाड़दा का 48वां शुभआगमन स्मरणोत्सव मनाया गया। इस जन्मोत्सव का वार्षिकोत्सव समारोह झारखंड, बंगाल, ओडिशा के हजारों भक्त पहुंचे थे। इस वार्षिकोत्सव में दीक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ भक्तों के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। सत्संग की शुरुआत सत्संग उद्भेदन से हुई। इसके बाद अनुकूल चंद ठाकुर की स्मरण में भक्ति की ब्यार बही। इसके बाद सत्संग में आए हुए वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातों को रखा। विश्वनाथ साधु ने बताया कि 25 दिसंबर 1977 को पहली बार श्री बाड़दा गालूडीह आए थे और कुछ समय भक्तों के बीच बिताए थे। उसी जगह आज भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। उनके आदर्श को जीव...