सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मुड़िया पल्ली में फादर सुमन कुमार कुल्लू के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुए। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने फादर सुमन कुमार कुल्लू को बुके भेंट कर सम्मानित किया साथ ही बधाई दी। विधायक ने कहा कि फादर सुमन कुमार कुल्लू ने विगत 25 वर्षों में न केवल मसीही समाज के बीच आध्यात्मिक सेवाएं दी हैं। बल्कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की दिशा में प्रेरित किया है। उनकी सेवा भावना और समर्पण सचमुच अनुकरणीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि फादर जी को स्वस्थ और दीर्घ जीवन मिले ताकि वे आगे भी इसी तरह समाज का मार्गदर्...