बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : अनुकरणीय स्कूल : कहीं बेंच-डेस्क, तो कहीं शिक्षा अथवा कमरे ही नहीं आईआईटी से करार की अवधि 6 माह बढ़ी, 31 जनवरी 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य पटना के कुल 7 चयनित स्कूलों में मॉडल विज्ञान प्रयोगशालाएं कर रहीं काम, मिल रहे बेहतर परिणाम फोटो : मॉडल लैबोरेट्री : श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय प्लस-टू उच्च विद्यालय नालंदा की प्रयोगशाला में ज्ञान अर्जित करते छात्र। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सूबे के चयनित 50 अनुकरणीय स्कूलों में पटना के सात को छोड़ शेष की स्थापना पूरी तरह नहीं की जा सकी है। कहीं बेंच-डेस्क, तो कहीं शिक्षक अथवा कमरे ही नहीं वाले हालात बने हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग को आईआईटी बिहटा (पटना) से करार की अवधि बढ़ानी पड़ी। करार 31 जुलाई को खत्म हो गया। अब इस अवधि को छह माह बढ़ाते हुए ...