मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधुबनी/खजौली, निज प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, मधुबनी द्वारा अनुकम्पा के आधार पर 97 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इसमें लिपिक के 89 एवं परिचारी के 8 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह निर्णय बीते 26 नवंबर को सम्पन्न जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था। जारी कार्यालय-आदेश के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे 7 दिसंबर 2025 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान देंगें। इसके उपरांत अभ्यर्थियों को अपने-अपने मृत सरकारी कर्मी के पदस्थापित विद्यालय के प्रखण्ड संसाधन केंद्र में अगले दिन योगदान देना सुनिश्चित करना होगा।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभ्यर्थियों को समय पर योगदान कराने के बाद उन्हें संबंधित प्रखंड के अंतर्गत माध्यमिक...