मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी,निज प्रतिनिधि। दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने मधुबनी जिले में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति में बिलंब को लेकर गंभीर नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति में किसी तरह की देरी न हो। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा है कि विभाग की प्राथमिकता अनुकम्पा के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त करना है, लेकिन मधुबनी जिले में अब तक नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया गया है, जो खेदजनक है। पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नियुक्ति की कार्रवाई तत्काल पूरी करते हुए इसकी जानकारी कार्यालय को भेजी जाए। साथ ही स्पष्ट किया ग...