कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में वर्षों से अनुकम्पा नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आश्रित परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 79 विद्यालय लिपिक एवं 4 विद्यालय परिचारी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची 23 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में प्रकाशित की गई है। प्रशासन ने नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनाने के उद्देश्य से सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है। इसके तहत 21 जनवरी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रवि रंजन के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से अनुकम्पा से संबंधित दर्ज आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। जिन अभ्यर्...