बांका, दिसम्बर 5 -- बांका, निज संवाददाता । डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में लिपिकीय संवर्ग (समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग) में निम्नवर्गीय लिपिक, वेतन स्तर-2 पर नियुक्ति के लिए कुल 3 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिनमें करण कुमार सिंह,पिता कुंदनकुमार सिंह पता - ग्राम/पो०- कटेल, थाना - अमरपुर, जिला - बाँका को सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के तहत इन्हें निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में दो अभ्यर्थियों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. प्रियांशु कुमार यादव, पिता - स्व० रामाश्रय प्रसाद यादव (भूतपूर्व राजस्...