देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। इस दौरान डीसी ने संबंधित सभी विभिन्न विभागों, प्रखंडों तथा अंचलों से आए अनुकंपा से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान 18 अनुकंपा से जुड़े आवेदनों में 9 आवेदनों को स्वीकृत किया गया तथा 4 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। वहीं 1 आवेदन निर्धारित उम्र सीमा से ज्यादा होने की वजह से अस्वीकृत किया गया तथा 4 बचे आवेदनों के संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी त्रुटियों का निराकरण जल्द से जल्द करा लें। ताकि आ...