सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्थापना एवं जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी एवं डीडीसी ने स्थापना एवं अनुकंपा समिति से जुड़े विभिन्न मामलों की अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर गहन समीक्षा की। सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में अनुकंपा के तहत नियुक्ति से संबंधित दो मामलों, सेवा संपुष्टि के एक मामले, अंतर प्रमंडल स्थानांतरण के एक मामले तथा लिपिक संवर्ग के समवर्गीय प्रोन्नति से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। अनुकंपा के एक मामले में नियुक्ति हेतु अनुमोदन दिया गया, जबकि एक अन्य मामले को पुनः सत्यापन कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सेवा संपुष्टि के एक मामले में सभी प्रपत्रों की जा...