पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए गठित अनुकंपा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए कुल 40 अभ्यर्थियों को विद्यालय लिपिक तथा 3 अभ्यर्थियों को विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई। ज्ञात हो कि प्रथम चरण में ही 97 लिपिक एवं 10 परिचारियों की नियुक्ति की गई थी। इस प्रकार दोनों चरणों को मिलाकर अब तक कुल 150 अनुकंपा श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है। यह कदम वर्षों से लंबित पड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार छात्रों को अपने ही पंचायत में गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी पंच...