कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग द्वारा मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार, पटना के निर्देश पर कटिहार जिला शिक्षा कार्यालय ने नगर निगम, उपविकास आयुक्त कार्यालय और सभी नगर पंचायतों को पत्र जारी कर दो दिनों के भीतर मूल आवेदन-पत्र एवं दस्तावेज विशेष दूत के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सनद रहे कि इस संबंध में जारी विभागीय पत्र के अनुसार, जिलों में जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को तिथि निर्धारित कर नियुक्ति दी जानी है। इसके तहत जिले में 202 पदों पर मृतक शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी है। शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा ने स्पष्ट किय...