धनबाद, मई 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिले के 13 लोगो को अनुकंपा पर नौकरी मिली। इसके साथ-साथ तीन चौकीदारों को भी नौकरी देने की अनुशंसा की गई। 61 सरकारी कर्मियों को कालबद्ध प्रोन्नति दी गई। जिला स्थापना तथा जिला अनुकंपा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इसमें 55 कर्मचारियों को एमएसईपी तथा छह कर्मचारियों को एसीपी के तहत प्रोन्नित दी गई है। बैठक में डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप खलखो, एसडीओ राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...