नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जर्मनी में चुनाव आयोग, केंद्र सरकार, सीबीआई, ईडी, बीजेपी के खिलाफ बयान देने पर जदयू नेता ने राहुल गांधी को राजनीति का नाबालिग बता दिया। कहा कि देश में जितने भी बुरे दौर आए उस समय कांग्रेस सत्ता में थी। नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी अनुभव,योग्यता या संघर्ष के बदौलत नहीं आए। वे अनुकंपा के आधार पर लीडर ऑफ अपोजिशन बन गए। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इन्हें अपने परिवार की परंपरा का भी ज्ञान नहीं है। राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जी का रिश्ता देख लें जरा। अगर वोट चोरी की शिकायत कर रहे हैं तो कांग्रेस और राजद के जो नेते जीते हैं वे भी वोट चोरी से विधायक बने हैं। इन्हें अपने इतिहास का ज्ञान...