भभुआ, अगस्त 8 -- लिपिक एवं परिचारी पद के अभ्यर्थियों ने जमा किया है पुराना कागजात विभाग ने तीन दिनों के अंदर त्रुटिरहित कागजात जमा करने की कही है बात (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक एवं बिहार राज्य विद्यालय परिचारी पद के लिए अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जानी है। इसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया के दौरान अनुकंपा पर बहाल होनेवाले कुछ अभ्यर्थियों की ओर से अपने अधूरे शैक्षणिक प्रमाण पत्र और जाति, आय निवास के पुराने प्रमाण पत्र जमा किए गए हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा ने अभ्यर्थियों को कागजात पूरा करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर अनुकंपा समिति का गठन किया गया है। समिति जल्द ही नियु...