मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अनुकंपा आश्रितों को बहाली के महीनों बाद भी वेतन का इंतजार है। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने अनुकंपा पर नियुक्त विद्यालय सहायकों के वेतन भुगतान की मांग की है। विधान पार्षद ने कहा कि मुजफ्फरपुर समेत राज्य में अनुकंपा पर बड़ी संख्या में विद्यालय सहायक एवं परिचारी के पदों पर आश्रितों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति के बाद ये काम तो कर रहे हैं, लेकिन इनका वेतन भुगतान शुरू नहीं हो पाया है। निराशाजनक स्थिति यह है कि राज्य सरकार ने इन कर्मियों को वेतनमान देने की घोषणा की है। इन्हें कौन सा वेतनमान देय होगा, उसका स्वरूप क्या होगा यह भी अभी तय नही हो पाया है। महीनों से बिना वेतन के काम करते हुए अनुकंपा आश्रित आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...