पाकुड़, नवम्बर 10 -- जिला प्रशासन पाकुड़ के निर्देशन में सोमवार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त लिपिकों की हिंदी टंकण दक्षता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा पुराना समाहरणालय स्थित नीलेट प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित की गई। परीक्षा का उद्देश्य लिपिकों की हिंदी टंकण क्षमता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रशासनिक कार्यों में अधिक दक्ष एवं प्रभावी बनाना है। इस परीक्षा में कुल 72 लिपिकों में से 68 लिपिक उपस्थित हुए तथा चार लिपिक अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिला स्थापना शाखा के पदाधिकारियों ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की। परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिला स्थापना उप समाहर्ता त्रिभुवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस प्रकार की परीक्षाएं समय- समय पर आयोजित की जा...