समस्तीपुर, सितम्बर 1 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रित परिवारों का विवि मुख्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारी अनुकंपा पर अब तक नियुक्ति नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। मौके पर आश्रित मिथलेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2020 में उनके पिता का निधन हो गया था। लेकिन अब तक विवि में नियुक्ति नहीं मिल सकी। इसको लेकर कई बार आंदोलन किया गया। लेकिन अबतक सिर्फ आश्वासन मिला है। मजबूरन एक बार फिर आश्रित परिवार को आंदोलन शुरू करना पड़ा। धरना स्थल पर मृतक के परिजन व शुभचिंतक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...