दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को करमगंज स्थित शिक्षा भवन में अनुकंपा पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। यह काउंसिलिंग वैसे अभ्यर्थियों के लिए आयोजित थी जो विगत सप्ताह शिक्षा भवन में ही आयोजित दो दिवसीय काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हो सके थे। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी केएन सदा ने बताया कि 37 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में छूट गए थे जो भाग नहीं ले सके थे। उनके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यह आठ अगस्त को काउंसिलिंग करवाई गई, लेकिन इस काउंसिलिंग में भी मात्र पांच अभ्यर्थी पहुंच सके। बाकी अनुपस्थित रहे। निदेशक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब इन अभ्यर्थियों के सभी प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके बाद 14 अगस्त तक नियुक्ति पत्र वितरण के कार्य को संपन्न करना है। काउंसिलिंग में डीईओ कार्यालय के प्रधान ...