पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत आठ सरकारी सेवकों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्रस्तुत सभी 10 आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गई। इस दौरान आवेदनों के साथ -साथ अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, विभागीय निर्देश एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के उपरांत आवश्यक अहर्ता पूर्ण कर रहे आठ आवेदन स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु समिति ने अनुशंसा की। इस दौरान एक आवेदन को जहां समिति ने अस्वीकृत कर दिया। वहीं एक अन्य आवेदन पर निर्णय स्थगित रखा गया है। समिति ...